इस्लामाबाद, अगस्त 14 -- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की सैन्य सुरक्षा और उसकी हिम्मत की पोल दुनियाभर के सामने खुल गई। अब पाकिस्तान भले ही अपनी हार नहीं स्वीकार रहा, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों से तबाही की तस्वीरें भारतीय जाबांजों की बहादुरी बयां करती हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद और हालिया तनातनी के बीच पाक पीएम शहबाज शरीफ ने सेना में नई मिसाइल कमांड फोर्स का ऐलान किया। यह घोषणा ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी जवानों की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई। इस मौके पर पाक से सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इसका गठन निश्चित तौर पर भारत से तनाव के मद्देनजर किया गया है। इस आर्मी रॉकेट फोर्स की घोषणा बुधवार को इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान की गई। यह कार्यक्रम भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया युद्ध की याद में आयोजित किया गया था...