नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनका अंतिम संस्कार ढाका में हुआ। इस मौके पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे। अंतिम संस्कार के बाद जयशंकर ने खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से मुलाकात की तथा शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक पत्र भी उन्हें सौंपा। इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर वहां मौजूद पाकिस्तान के एक प्रमुख राजनेता से भी मिले। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि एस जयशंकर पाकिस्तानी नेता से क्यों मिले? दरअसल, दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की गईं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं की पहली ...