जम्मू, अगस्त 13 -- पड़ोसी देश पाकिस्तान ने फिर से नापाक हरकत की है। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाक घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा (LoC) को पार करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सैन्य बलों ने विफल कर दिया लेकिन इस कार्रवाई के दौरान भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच हुई बड़ी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। सेना के सूत्रों के अनुसार, 12 अगस्त की देर रात पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारत में घुसने की कोशिश की। यह एक सामान्य घुसपैठ की कोशिश से अलग था, क्योंकि घुसपैठियों को पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी का समर्थन मिल रहा था। गोलीबारी की आड़ में इस तरह की घुसपैठ की कोशिशें आमतौर पर पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की मदद से की जाती हैं, जो पाकिस्तानी सेना का डर्टी ट्रिक्स विभाग है। इसी गोलीबारी और घुसपैठ को विफल करने के लिए भारतीय...