मोतिहारी, मई 8 -- पताही। भारतीय सेना के द्वारा पाकस्तिान के आतंकी कैंपों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक के बाद थाना क्षेत्र में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। बुधवार सुबह से ही पताही थाना पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है। सभी आने जाने वाले वाहनों की डग्गिी, बैग आदि की तलाशी ली जा रही है। साथ ही क्षेत्र में पुलिस गस्त तेज़ कर दी गई है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में एहतियातन सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...