एक संवाददाता, मई 7 -- भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भारत और नेपाल की सीमा पर आने जाने वाले हर गाड़ी की सघन तलाशी ली जा रही है। बिना वैध आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों की छुट्टियां रदद् कर दी गई है। बॉर्डर वाले इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती है। संदिग्धों की तलाशी के लिए मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है। बिहार के कई जिले नेपाल के साथ खुला बॉर्डर साझा करते हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। मंगलवार रात को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अ...