विपिन नागवंशी, मई 11 -- यह कहानी बिहार के भागलपुर जिले के उन दो गांवों की है, जिसने अब तक देश को लगभग 1000 से अधिक सैनिक दिए हैं। यह गांव गोराडीह प्रखंड का खुटाहा और सुल्तानगंज प्रखंड का कमरगंज है। इन गांवों के युवाओं में अब भी सेना में जाने का जबरदस्त जज्बा है। सुबह और शाम फिजिकल के लिए युवाओं की टोली दौड़ लगाती दिखती है। इन दोनों गांवों से कई सैन्यकर्मी ऐसे भी रहे हैं जो 1965 और 1971 के युद्ध का हिस्सा रहे थे। ऐसे लोगों की प्रेरणा से ही गांव में सेना का कुनबा बढ़ता चला गया। ये दोनों गांव जिले में फौजियों के गांव के नाम से जाने जाते हैं। अब भी जब सीमा पर कुछ हरकत होती है तो इन गांवों के लोग टीवी और रेडियो से चिपक जाते हैं। जब ये सैनिक छुट्टी में अपने गांव आते हैं तो बाकायदा युवाओं के साथ फिल्ड में जाकर बहाली के लिए टिप्स और ट्रेनिंग भी द...