नई दिल्ली, जून 2 -- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ बड़ी जंग छेड़ दी है। इस बीच भारत ने घुसपैठियों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई शुरू की है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बीते माह इस ऑपरेशन के शुरू होने के बाद से देश में अवैध रूप से रह रहे हजारों बांग्लादेशियों को उनके देश खदेड़ा गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 2000 घुसपैठियों को सीमा पार भेजा जा चुका है और यह कार्रवाई अब भी जारी है। इस दौरान भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर तनाव बढ़ने की खबरें भी सामने आई हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय अधिकारियों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद से 2,000 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वापस भेजा है। अधिकारियों ने इससे पहले देश भर में वेरिफिकेशन प्रोसेस भी शुरू किया है। सूत्रों ...