सासाराम, मई 9 -- सासाराम, नगर संवाददाता। कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भी आज-कल ऑपरेशन सिंदूर की ही चर्चा है। युवाओं में अपनी सेना को लेकर जोश दिख रहा है, तो कुछ कर गुजरने का जज्बा भी दिख रहा है। श्री शंकर कॉलेज के छात्र अमन कुमार कहते हैं कि ऑपरेशन सिन्दूर एक साहसी और सराहनीय सैन्य अभियान है, जिसमें भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया। इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवाद और अवैध गतिविधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करना हैं। यह देश की सुरक्षा और संप्रभुता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शेरशाह कॉलेज के छात्र गोविंद कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया कि भारत अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है। ऑपरेशन सिन्दूर देशभक्ति, वीरता और रणनीतिक कुशलता का प्रतीक बन गया है। इसके साथ ही साथ यह देश के शासक वर्ग के...