नई दिल्ली, मई 7 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े हुए सुरक्षा तनाव के बीच भारत सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। गुरदासपुर स्थित करतारपुर कॉरिडोर से आज 491 सिख श्रद्धालुओं ने करतारपुर साहिब जाना था। इन्हें डेरा बाबा नानक में इमिग्रेशन चेक पोस्ट से वापस भेज दिए गए। यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जाते थे। पहलगाम हमले के बाद भारत से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस लौटाने और अटारी बॉर्डर बंद करने के फैसले के बाद भी इस कॉरिडोर खुला था और यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जाते थे लेकिन आज इसे बंद कर दिया गया है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर ये बड़ा फैसला लिया गया है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद घटी थी श्रद्धालुओं की संख्या गुरुद्वारा श्री करतारपुर स...