नई दिल्ली, मई 16 -- - तिरंगा रैलियों में भाजपा के साथ जदयू और तेलुगूदेशम भी शामिल नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर में सीजफायर को लेकर बने माहौल में भाजपा ने अपने गठबंधन को पूरी तरह एकजुट रखा है। अब वह सेना और सुरक्षा बलों की सफलता को लेकर देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाल रही है। सामाजिक व सरकारी तौर पर हो रही इन यात्राओं में भाजपा के साथ उसके दोनों प्रमुख सहयोगी दल जद(यू) और तेलुगुदेशम भी हिस्सा ले रहे हैं। सीजफायर के बाद सेना व सुरक्षा बलों के प्रति आभार जताने के लिए देशभर में 13 से 23 मई तक देशभर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इनका आयोजन विभिन्न सरकारों व सामाजिक संगठनों द्वारा किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यात्राओं का पूरा तानाबाना भाजपा की तरफ से तैयार किया गया है। भाजपा के तीन महासचिव इसकी तैयारी में लगे ह...