देहरादून, मई 9 -- Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच उत्तराखंड में हाई अलर्ट है। इंटरनेशनल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। यूपी, हिमाचल प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन सहित संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। चारधाम यात्रा रूट पर भी पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। संदिग्धों की जांच के साथ ही सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। पाकिस्तान के साथ संघर्ष के बीच सरकार ने उत्तराखंड के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के बेसमेंट में आश्रय स्थल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अस्पत...