पटना, मई 12 -- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बिहार के सीमावर्ती इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों में सतर्कता लागू रहेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बावजूद तनाव की स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार फिलहाल 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में है। गृह विभाग से लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय भारत सरकार के अगले कदम और निर्देशों का इंतजार कर रही है। तब तक राज्य में जारी अलर्ट और नागरिक सुरक्षा के तमाम उपाय लागू रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी तल्खी आ गई है। बिहार पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल बिहार की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर किसी तरह की छूट नहीं दी गयी है। बगहा से लेकर किशनगंज तक बिहार की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ स्थानीय पुलिस की गश्त बरकरार रहेगी। पुलिस सहित सभी एजें...