नई दिल्ली, मई 25 -- देश के रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान ने रविवार को भारतीय सेना की उत्तरी और पश्चिमी कमांड का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्ध तत्परता की रणनीतिक समीक्षा की। इन दोनों कमांड्स ने ऑपरेशन में प्रमुख भूमिका निभाई थी। दोनों के अलग-अलग दौरे में जनरल चौहान ने चुनौतीपूर्ण हालात में शानदार तालमेल की सराहना की। उन्होंने उभरते खतरों से निपटने के लिए निरंतर सतर्कता और सेवाओं के बीच सहयोग पर जोर दिया। साथ ही, सीडीएस ने जवानों के अदम्य साहस की जमकर प्रशंसा की। यह भी पढ़ें- भारत को धमकाने वाले सुन लें, बांग्लादेश में दो चिकन नेक; हिमंत की चेतावनी यह भी पढ़ें- गैंगरेप आरोपियों ने जमानत मिलते ही निकाला था विजय जुलूस, अब दोबारा भेजे गए जेल उधमपुर में उत्तरी कमांड के मुख्यालय में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट...