लखनऊ, मई 28 -- आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे हैं। बुधवार को राजधानी में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आखिर पहलगाम में आतंकी आए कैसे, उन आतंकवादियों को अभी तक मारा क्यों नहीं गया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में सीजफायर क्यों किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वोट बैंक बढ़ाने की सियासत की जा रही है। संजय सिंह ने भारत के विश्व में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के दावे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश का कर्ज लगातार बढ़ रहा है। यही नहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। संजय ने कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार है लेकिन यहां दोनों इंजन काम नहीं कर र...