सीवान, मई 10 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ उठाए गए कदम ऑपरेशन सिंदूर से फिलहाल बनी परिस्थितियों को देखते हुए सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज फायर का उलंघन के साथ ही आसपास के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। हालात बिगाड़ने को लेकर आतंकी देश के अंदर कहीं भी कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इस क्रम में स्थानीय जंक्शन पर भी सुरक्षा को लेकर विशेष सर्तकता बरती जा रही है। खासकर पाकिस्तान के सीमावर्ती और आसपास के शहरों से होकर आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। दिल्ली, कलकत्ता व महाराष्ट्र की ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रेनों के सफर के दौरान यात्रियों द्वारा लाए जा रहे सामानों और पार्सल की भी जांच लगातार जारी है। आर...