मोतिहारी, मई 8 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में जन्मी एक बच्ची का नाम सिंदूरी रखा गया है। इसकी जानकारी सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने गुरुवार को दी है। बताया जाता है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सदर अस्पताल में जन्मी बच्ची का नाम यादगार के तौर पर सदर अस्पताल प्रबंधक के द्वारा पुकार का नाम सिंदूरी रखा गया है। जिसे नवजात के माता पिता ने सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि अभी से इसका नाम सिंदूरी हो गया। प्रबंधक ने बताया कि इस नवजात की माता का नाम गीता देवी है और पिता का नाम गुड्डू साह है, जो सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया क्षेत्र के जमुनिया के निवासी हैं। करीब ग्यारह बजे इस बच्ची जन्म हुआ है। उन्होंने बताया कि इस नवजात को डस्चिार्ज के समय गफ्टि आदि भी दिया जाएगा। नवजात की मां गीता ने बताया कि यह नाम बहुत ही अच्छा लगा है। आज से यही नाम रहेगा।...