पणजी, अक्टूबर 20 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी सैनिकों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे हैं। इस बार उन्होंने गोवा और कारवार के तट पर INS विक्रांत पर तैनात नौसैनिकों के साथ बीती शाम दिवाली का त्योहार मनाया और आज उन जवानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वीरों के बीच दिवाली मनाना सौभाग्य की बात है। नौसैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस साल स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के बीच दिवाली मनाकर वह खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। पीएम ने कहा, "मुझे परिवार के सदस्यों के साथ दिवाली मनाने की आदत है, आप मेरा परिवार हैं और मैं आपके बीच हूं।" सैनिकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने INS विक्रांत के शौर्य और पराक्रम की खूब प्रशंसा की और कहा कि विक्रांत आत्मनिर्भरता का प्रतीक है...