जामताड़ा, मई 8 -- ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुए सैनिक कार्रवाई के बाद के हालात को देखते हुए डीसी ने पदाधिकारी के साथ की बैठक - आम नागरिकों एवं पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु दिया निर्देश जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार कुमुद सहाय की अध्यक्षता में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव एवं युद्ध जैसे हालातों के मद्देनजर युद्ध की स्थिति में जिला स्तर पर रिलीफ कार्य एवं अन्य बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। डीसी ने कहा कि भारत द्वारा 6 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। आज गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर झारख...