संभल, जून 1 -- शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शहर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। तिरंगा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में ऑपरेशन सिन्दूर के तहत एक तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ के प्रबन्धक अशोक कुमार गर्ग, प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा, कोतवाल अवनीश व सवीता गर्ग द्वारा तिरंगा लहराकर किया गया। तिरंगा यात्रा चन्दौसी चौराहे से होकर यशोदा चौराहा, शंकर चौराहा से कोतवाली होते हुए, आर्य समाज के बाद हिन्द स्टेडियम पंहुची। जहां प्रबन्धक अशोक कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में लगे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों का आभार व्यक...