शाहजहांपुर, मई 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। देश के सैनिकों के शौर्य और मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से ऑपरेशन सिंदूर के तहत डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली की छात्राओं द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। छात्राओं ने तिरंगा झंडे के साथ शहर की सड़कों पर मार्च करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से वातावरण को देशभक्ति के रंगों से रंग दिया। कुछ छात्राएं सैनिकों की वेशभूषा में कदमताल करती नजर आईं, जिससे राहगीरों और शहरवासियों में देशभक्ति की भावना और प्रबल हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्या उज्ज्वल मिश्रा और उप-प्रधानाचार्या डॉ. ज्योत्सना द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में भारतीय सेना के कर्तव्य, साहस और समर्पण के प्रति सम्मान जागृत करना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना...