हाजीपुर, मई 20 -- महनार। संवाद सूत्र ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन व भारतीय सेना के सम्मान में मंगलवार को महनार में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा नेता जय सिंह राठौड़ ने किया। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को सैल्यूट किया गया। तिरंगा यात्रा पटेल चौक से प्रारंभ होकर बाजार होते हुए अम्बेडकर चौक तक गयी। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहें, हम तुम्हारे साथ हैं, जैसे नारों से माहौल को देश भक्ति से भर दिया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे जय राठौड़ ने कहा कि तिरंगा भारत का शौर्य एवं पराक्रम का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर अभी अल्पविराम हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सुधरने का मौका दिया है। कहा कि यह नया भारत है। घर...