नई दिल्ली, मई 15 -- रामनारायण श्रीवास्तव नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के चलते भाजपा के संगठन चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बीते एक पखवाड़े से संगठन चुनावों की प्रक्रिया थमी हुई है, जिसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर कई राज्यों तक में नए अध्यक्षों के चुनाव नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते संगठन के काम भी प्रभावित हो रहे। पहलगाम की आतंकी घटना और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर से देश का माहौल बदला हुआ है। भारत की पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई एवं उसके बाद दोनों देशों में हुए संघर्ष पर विराम भले ही लग गया हो, लेकिन राजनीतिक गतिविधियां अभी भी प्रभावित हैं। भाजपा की दृष्टि से उसके संगठन चुनाव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड समेत एक दर्जन से ज्यादा राज्यों के संगठन चुनाव अभी पूरे होने बाक...