नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो विद्यार्थी किन्हीं परिस्थितियों के कारण पेपर नहीं दे पाए दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें पेपर देने का मौका दिया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण 13.05.2025, 14.05.2025 और 15.05.2025 को कई विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गई थी। डीयू द्वारा उनके लिए परीक्षा का प्रावधान किया गया है। ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा में भाग लेने के लिए गूगल फॉर्म भरना होगा। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए स्नातक,स्नातकोत्तर के सभी संबंधित विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए इस लिंक https://forms.gle/zkWJxTQiVf73ft7j6 पर गूगल फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि ...