गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर का असर गोरखपुर के सामाजिक आयोजनों पर भी दिखाई दिया। सुरक्षा निर्देशों के चलते शादियों से लेकर जन्मदिन तक के कार्यक्रम रात 8:30 बजे के बाद ही शुरू हुए, लेकिन देशभक्ति और उल्लास का ऐसा संगम हुआ कि ये मौके हमेशा के लिए यादगार बन गए। हांसूपुर मोहल्ले से शिव गुप्ता अपने पुत्र की बारात 8.30 बजे के बाद लेकर निकले। कहा कि छोटे बेटे अतुल गुप्ता का विवाह ऐतिहासिक तिथि पर हो रहा है। जब भारत ने पहलगाम में पर्यटकों की हत्या का बदला पाकिस्तान में बम गिरा कर लिया है। ऐसे में मॉकड्रिल के दिशा-निर्देश का अनुपालन किया। रामलीला मैदान बर्डघाट मैरेज हॉल के लिए बारात रात 8.30 बजे के बाद निकली। वहीं, मैरेज हाल के बाहर की लाइटें भी 7.30 बजे से 8.15 बजे तक बुझा दी गई थी। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए अपने...