सिमडेगा, अगस्त 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को जिला कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रणव कुमार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रवाद की भावना को लेकर अनेको कार्यक्रम करते हैं। इसमें तिरंगा यात्रा भी शामिल है। वहीं जिला संगठन प्रभारी बबन गुप्ता ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेवा के अदम्य साहस और पराक्रम को लोगो को बताने का प्रयास करेंगे। प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा के तहत मंडल स्तर तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।साथ ही घर-घर में सभी लोगों को तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी...