फतेहपुर, मई 24 -- फतेहपुर, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे यात्रा के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर बिंदकी कस्बे में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा नगर के रोडवेज बस स्टॉप परिसर से प्रारंभ हुई और गांधी चौराहा पहुंची। गांधी चौराहा से तिरंगा यात्रा तहसील रोड अस्पताल रोड होते हुए ललौली चौराहा पहुंचकर समाप्त हो गई। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय भारत माता की जय भारतीय सेना जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। हाथों में लोग तिरंगा लिए हुए थे। इसके अलावा लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिसमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे थे। आतंकवाद की तोड़ी कमर देखा हमने सिंदूर ...