नैनीताल, मई 19 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल क्लब में गुरुवार को भाजपा की ओर से बैठक कर तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया। पदाधिकारियों ने बताया के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर 22 मई को सुबह 11 बजे से शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान भाजपाइयों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता को जन-जन तक पहुंचाना और देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तिरंगा यात्रा की जा रही है। गौरवशाली तिरंगा यात्रा 22 मई गुरुवार को मल्लीताल पंत पार्क से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकलेगी। यात्रा के दौरान नागरिकों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। आयोजकों ने कहा कि यह यात्रा सैनिकों के शौर्य को नमन करने के साथ ही पूरे समाज में...