बक्सर, मई 8 -- बक्सर। पहवा बेंच के अध्यक्ष राजर्षि राय बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव कामेश्वर पांडेय, चौसा प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजा रमन पांडेय, इं.राम प्रसन्न द्विवेदी, बजरंगी मिश्रा, कृष्णा चौबे, शशांक शेखर, रामजतन सिंह यादव, धनजी पांडेय, सुधीर चौबे, भृगुनाथ तिवारी, गुप्तेश्वर चौबे, भानु लाल कवि ने कहा है कि भारतीय सेना के सिंदूर ऑपरेशन से प्रत्येक भारतीय का मनोबल ऊंचा हुआ है। भारतीय सेना और सरकार को सिंदूर ऑपरेशन के लिए साधुवाद। बेगुनाह जनता की जान लेने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों की सफाई करने का वक्त आ गया है। आज संपूर्ण भारत भारतीय सेना की वीरता को सलाम कर रहा है। देशहित में लिए गए हर निर्णय पर हमलोग सरकार के साथ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...