आरा, मई 23 -- सहार। भाजपा की ओर से सहार पूर्वी और पश्चिमी के मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व क्रमशः मंडल अध्यक्ष गोपाल राय व अशोक कुमार उर्फ गुड्डू ने किया। नीरज राय, चंदन कुमार चांद सहित दर्जनों ग्रामीण और युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। तिरंगा यात्रा सहार प्रखंड के चौरी थाना क्षेत्र के दरना टोला से चौरी गांव तक निकाली गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारत के वीर सैन्य बलों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...