सहारनपुर, मई 13 -- सहारनपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सीनियर सिटीजंस वैलफेयर सोसाइटी द्वारा शौर्य सभा का आयोजन किया गया जिसमें सेना के पराक्रम व शौर्य की प्रशंसा की गई और ऑपरेशन की कामयाबी पर हर्ष जताया गया। नवीन नगर में आयोजित शौर्य सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने आतंकवाद का समर्थन करने वालो पर तीखे प्रहार किए और सेना के पराक्रम की प्रशंसा की। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान भारत की ब्रह्मोस मिसाइल का वार झेल नहीं पाएगा। व्यापारी नेता महेश नारंग ने कहा कि पूरा देश अपने सैनिकों के साथ खड़ा है। सचिव बलराम अहलूवालिया ने कहा कि पाकिस्तान तुर्की से उधार के ड्रोन से भारत के अत्याधुनिक हथियारों व सैनिकों के अदम्य साहस का मुकाबला कभी नहीं कर पाएगा। पैट्रन जीएल जसूजा ने कर्नल सौफिया कुरैशी का उदाहरण देकर कह...