जहानाबाद, मई 17 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। भारतीय सेना द्वारा शानदार रूप से ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद लोगों में खुशी एवं उत्साह व्याप्त है। शनिवार को कलेर स्थित शिवदेनी साव महाविद्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक वेदप्रकाश चतुर्वेदी ने की। प्रधानाचार्य डॉक्टर चतुर्वेदी ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक विजय का प्रतीक ही नहीं बल्कि इसमें जिस तरह से रक्षा तकनीक एवं अन्य वैज्ञानिक चीजों का उपयोग किया गया, वह काबिले तारीफ है। हमारे देश के जवानों ने जिस तरह से अपने जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की, इसे पूरा देश उनके समक्ष नतमस्तक है। इसीलिए उनके शौर्य एवं पराक्रम को अभिनंदन हेतु एवं उनके प्रति आस्था ब्यक्त करने एवं एकता का प्रदर्शन करने के लिए यह ...