गंगापार, मई 8 -- क्षेत्र के भड़ेवरा स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के शौर्य के नाम एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज, मिसाइल, फाइटर जेट, जय हिंद आदि की आकृतियां अपने हाथों पर बना कर राष्ट्र को नमन किया। प्रतियोगिता में महक, तेजस्वी और काजल क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। सृष्टि व रितिका को चौथा और पांचवा स्थान मिला। विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्य डा.संतोष शुक्ल ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने दुस्साहस दिखाते हुए नव विवाहिता के सिंदूर को उजड़ा था। 27 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। लेकिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल अंजाम तक पहुंचाकर सिंदूर के बलिदान को अमर ...