हाजीपुर, मई 22 -- महनार। संवाद सूत्र सेना की ओर से पाकिस्तान के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर महनार में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। वरिष्ठ भाजपा नेता बीके सिंह के नेतृत्व में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा के दौरान लोग भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए गए। लोगों ने एक स्वर में देश की सेना के साहस, शौर्य, पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाएं बहुत मजबूती के साथ पाकिस्तान को जबाब दिया है। भाजपा नेता बीके सिंह ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा में राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कहा कि आज देश की सेना ने पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आंतकी अड्डों के विरुद्ध निर्णायक कार्रव...