रुडकी, मई 23 -- महिलाओं के संगठन अरुणिमा ने राष्ट्रीय सेविका समिति के प्रांतीय कार्यवाह भावना त्यागी और सचिव रेखा सिंह के संयोजन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना, बीएसएफ, वैज्ञानिक समुदाय और राष्ट्र नेतृत्व को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने डीएम को मामले में एक ज्ञापन भी भेजा। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सैन्य, वैज्ञानिक और रणनीतिक शक्ति का ऐसा परिचय दिया है, जिसने संपूर्ण देशवासियों में आत्मगौरव की भावना को दृढ़ किया है। अरुणिमा की अध्यक्ष उर्मिला पुंडीर ने देशभक्ति से प्रेरित सेवाओं के लिए प्रशासन के निर्देशानुसार तत्पर रहने का संकल्प लिया। उपाध्यक्षा डॉ भारती शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल भावनात्मक समर्थन देना नहीं है, बल्कि संकट की घड़ी में संगठित, रचनात्मक और राष्ट्रहितकारी प्रयासों से प्रशासन और समाज के साथ...