गुमला, मई 17 -- गुमला, प्रतिनिधि। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सम्मान स्वरूप को शुक्रवार को जिला में तिरंगा यात्रा के तहत बाईक रैली निकाली गई। यह यात्रा जिला अध्यक्ष विनय लाल,पूर्व सांसद सुदर्शन भगत व पूर्व विधायक कमलेश उरांव के नेतृत्व में पर्यटन भवन से प्रारंभ होकर पटेल चौक,टॉवर चौक, पालकोट रोड, छठ तालाब, सिसई रोड, थाना रोड होते हुए पुनः टॉवर चौक में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जो देश की तरफ आंख उठाएगा। उसका नामो-निशान नहीं बचेगा। तिरंगा भारत की शान और शौर्य का प्रतीक है। भाजपा जिला अध्यक्ष विनय लाल ने कहा कि हमारी सेनाओं ने जिस साहस के साथ आतंकवाद को करारा जवाब दिया। वह पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। उन्होंने कहा कि जो भारत को ...