कुशीनगर, मई 15 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई 16 मई को सुबह 7.30 बजे गायत्री मंदिर पडरौना से तिलक चौक तक तिरंगा यात्रा निकालेगी। यात्रा का नेतृत्व प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह, सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक गण मनीष जायसवाल, विवेकानंद पाण्डेय, विनय प्रकाश गोंड, मोहन वर्मा, सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा और डॉ असीम राय करेंगे। यह जानकारी जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के हवाले से जिला प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के पराक्रम को पूरे जनपद में फैलाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसी क्रम में 16 मई को जिला मुख्यालय पर और 18 से 23 मई के बीच विधानसभा...