प्रयागराज, मई 7 -- प्रयागराज। पहलगाम हमले के जवाब में मंगलवार आधी रात किए गए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जश्न मनाया। सिविल लाइंस में महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर को प्रतीक रूप में मिठाई खिलाकर और तिरंगा फहराकर जश्न मनाया। भारत माता की जय, जय हिंद, वंदे मातरम जैसे नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। जश्न मनाने वालों में पवन श्रीवास्तव, अनुराग संत आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...