रुद्रपुर, मई 8 -- शांतिपुरी, संवाददाता। शांतिपुरी में गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गुरुवार को पूर्व सैनिकों व ग्रामीणों ने मिठान वितरण किया। वक्ताओं ने भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना करते हुए एक-दूसरे को बधाई दी। पूर्व सैनिकों ने कहा कि पाकिस्तान की आतंकी हरकतें किसी भी दृष्टि से माफी के योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आतंक का समूल सफाया करने के लिए पाकिस्तान को विश्व मानचित्र से समाप्त कर देना चाहिए। पूर्व सैनिकों ने कहा कि वह देश की रक्षा के लिए हर वक्त युद्ध में जाने के लिए तैयार हैं। जब भी सरकार या सेना की ओर से आदेश मिलेगा वह तुरंत मोर्चा सम्हाल कर दुश्मन को धूल चटाएंगे। यहां सैनिक संगठन अध्यक्ष दिगम्बर प्रसाद जोशी, पूव्र अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कोरंगा, कल्याण सिंह ...