अमरोहा, मई 20 -- आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में शहर में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ होली पार्क चौराहे से हुआ जो जामा मस्जिद, तिकोना स्कूल, सब्जी मंडी, पुराना स्टेट बैंक तिराहा, अग्रसेन बाजर, हरदेव बाजार आदि स्थानों से होती हुई कंचन बाजार पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा झंडा थामे चल रहे थे। भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वमी ने कहा कि पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने बेकसूर लोगों की हत्या की थी। इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकियों के खिलाफ सफलता पूर्वक अंजाम दिया। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक हुई व मुंहतोड़ जवाब भी दिया गया। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री शरद गर्ग, मंडल अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, कैलाश गुर्जर, गीतेश अग्रवा...