सहारनपुर, मई 15 -- हिन्दू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में भारतीय सेनाओं द्वारा आंतकवाद के खात्मे को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा रैली निकालकर सेना का सम्मान किया। रैली का प्रबंधक योगेश कुमार गर्ग व प्रधानाचार्य विजय कुमार ने हरी झंड़ी दिखाकर शुभारंभ किया। वक्ताओं प्रबंधक, प्रधानाचार्य व एनसीसी .प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पहलगाम आंतंकवादी हमला होने के बाद हमारी सेनाओं ने दुश्मन देश के अंदर घुसकर आंतकियो और उनके सरंक्षको को मिट्टी में मिलाने का कार्य किया है। मंत्री मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विकास गर्ग, ऋषीश कुमार, संजय सैनी, गगन गर्ग, अरुण धीमान, प्रेमनाथ, विनय कुमार, विजय कुमार व प्रतिभा पांडे रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...