शाहजहांपुर, मई 28 -- ददरौल, संवाददाता। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के आह्वान पर जिला अध्यक्ष रामवीर कनौजिया के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा हरदोई बाईपास चौराहे से शुरू होकर मिश्रीपुर छात्रावास तक निकाली गई। आयोजन का उद्देश्य 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आवाज उठाना और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना था। हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी और 17 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसके जवाब में भारतीय सेना ने सटीक कार्रवाई कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इसी जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। यात्रा के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष...