कुशीनगर, मई 8 -- समीक्षा बैठक के बाद प्रेसवार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर समस्त प्रदेशवासियों एवं जनपदवासियों को बधाई दी। कहा कि आप सभी जनपद वासी अपने स्तर से सतर्क रहें । हम सभी भारत माता के सपूत हैं। जिन लोगों ने हमारी मां बहनों के मांग का सिंदूर असमय बेवजह छीना था, आज हमारे देश के सैनिकों ने उसका बदला मजबूती के साथ लिया है। इस पर हमें और हर भारतीय को गर्व है। नि:संदेह आज एक-एक भाई अपनी बहन के साथ खड़ा है। भारत सभी चीजों से पूरा तैयार है। भारत के साथ हुए अन्याय के साथ पूरा दुनिया के लोग भी खड़े हैं। अकारण हमारे लोगों को दुख पहुंचाया गया है। आतंकवाद को समूल जड़ से खत्म करने के लिए हमारी सेना लगातार प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...