पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर वारकर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता मिलने पर जिले में जगह-जगह खुशियों का ज्वार देखा गया। किसी ने आनन-फानन में तुरंत मिठाईयां और आतिशबाजी छोड़कर खुशी मनाई तो किसी ने खुशियां मनाने के लिए रणनीति बनाई। देश समेत जिले में भी शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक में उत्साह दिखाई दिया। शहर में सबसे पहले उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने पदाधिकारियों व अन्य लोगों के साथ कैंप आफिस में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी मनाई। आतिशबाजी कर भारतीय सेना के पराक्रम को सेल्यूट किया। साथ ही एक दूसरे का मुहं मीठा कराया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय को लेकर भी जय जयकार की गई। मनोज पटेल, अनूप सक्सेना, राजीव त्रिपाठी, सुमित पटेल, मनोज जगवानी, पप्पू मलिक, गौरव...