बेगुसराय, मई 7 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जीडी कॉलेज परिसर में जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की, अबीर-गुलाल उड़ाया और भारत सरकार के इस साहसिक कदम का स्वागत किया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री अजीत कुमार एवं जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने किया। मौके पर प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि पाक अधिकृत कश्मीर को जल्द भारत में मिलाया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद, साइबर हमले और घुसपैठ पर निर्णायक कार्रवाई नहीं होती, तब तक देश की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित नहीं हो सकती। नगर मंत्री अजीत कुमार एवं नगर सह मंत्री सूरज...