लखीसराय, मई 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में रविवार को लखीसराय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के नेतृत्व मे भाजपा द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व लखीसराय के विधायक सह बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत आरलाल कॉलेज से हुई जो शहर के प्रमुख स्थलों बड़ी दुर्गा मंदिर, पचना रोड चौक होते हुए शहीद द्वार तक पहुंची। एनडीए के सभी महिला और युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा हाथों में 200 मी का तिरंगा लिए शहर भ्रमण के दौरान जय हिंद जय भारत के नारे लगाए जा रहे थे इस दौरान डिप्टी सीएम के द्वारा जय विज्ञान जय जवान जय किसान और जय अनुसन्धान के नारे के साथ चल रहा है। शहीद द्वार पर उप ...