जामताड़ा, मई 23 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, तैयारी पूरी जामताड़ा। प्रतिनिधि सेना के अदम्य शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता के उपलक्ष्य में देशभर में तिरंगा यात्रा की मुहिम चल रही है। इसी के तहत जामताड़ा में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन शुक्रवार को किया जा रहा है। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल करेंगे। तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर गुरुवार को गांधी मैदान के समीप एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मौके पर नेतृत्वकर्ता वीरेंद्र मंडल ने बताया कि तिरंगा यात्रा शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे समाज कल्याण कार्यालय परिसर से प्रारंभ होगी और पूरे शहर में भ्रमण करेगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे यात्र...