फरीदाबाद, मई 7 -- फरीदाबाद। ऑपरेशन सिंदूर के सफलता पर बुधवार दोपहर अधिवक्ताओं ने जश्न मनाया। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता का इजहार किया। फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने बताया कि हिंदुस्तान की सेना द्वारा की गई सफल एयर स्ट्राइक से पूरे देश में जश्न का माहौल है। उन्होंने बताया कि बुधवार को भारत द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों पर सफल एयर स्ट्राइक पूरी होने पर एक-दूसरे में मिठाई बांटी गई। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैसला भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने भारत माता की जय घोष किए गए। अधिवक्ता पाराशर ने बताया कि पाकिस्तान आतंकवादियों द्वारा की गई कायरता पूर्ण हरकत का हमारी भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। इस कार्रवाई से पाकिस्तान जीवन में दोबारा कभी ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचेगा। भारतीय...