प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 23 -- भाजपा की ओर से शुक्रवार अंतू में शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष संजय सोनी, विधायक राजेंद्र मौर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सहित व्यापारियों ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली। हाथों में तिरंगा लिए लोग भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया। तिरंगा यात्रा बाबूगंज पेट्रोल पंप से शुरू होकर पूरे बाजार में घूमते हुए चौराहे पर आकर समाप्त हुई। लोगों ने शहीदों को नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारत के सैन्य बलों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान भाजपा नेता हरि बक्स सिंह, सर्वेश सिंह,आलोक दुबे, सूरज सोनी, देवेंद्र सिंह, सागर तिवारी, महेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...