विकासनगर, मई 21 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भाजपाइयों ने सेलाकुई में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा श्री गुरुराम राय इंटर कॉलेज सहसपुर से शुरू होकर पुन: वहीं खत्म हुई। इस दौरान स्कूली बच्चे हाथों में भारत माता की जय, वंदेमातरम, सेना जिंदाबाद के नारों से लिखे तख्ती हाथ में लिए नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत और भारतीय सेना की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा। ऑपरेशन सिंदूर के तहत शौर्य और समर्पण की अमर गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सहसपुर में भव्य तिरंगा यात्रा विधायक सहदेव सिंह पुंडीर की देखरेख में निकाली गई। इस दौरान विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व ने भारत को वह आत्मबल दिया है, जहां आतंक के विरु...