विकासनगर, मई 15 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, सैनिकों के पराक्रम और साहस को नमन करने के लिए भाजपा ने गुरुवार को विकासनगर में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा बाबूगढ़ चुंगी से शुरू होकर डाकपत्थर तिराहे पर संपन्न हुई। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगे लिए और भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना के साहस और शौर्य को नमन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऑपेरशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को भारतीय सेना की ताकत से रूबरू करा दिया है। अब कोई भी भारत की तरफ आंख उठाने से पहले कई बार सोचेगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस दौरान सेना ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों और आतंकियों को नेस्तनाबूद कर दिया।...